चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वीवी V19 स्मार्टफोन को लॉन्चिंग को टाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इसे 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने नई लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन कंपनी ने पुराने ट्वीट को डिलीट जरूर कर दिया है। पुराने ट्वीट के मुताबिक, इसे 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को टालने का फैसला लिया है। हालांकि. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी है।
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन...
- रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में कुल 6 कैमरे मिलेंगे। इसमें दो फ्रंट कैमरे और चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। इसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल के कैमरे मिलेंगे
- कंपनी के मुताबिक, इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) का डुअल पंच होल कैमरा सेटअप मिलेगा।
- कंपनी ने शेयर की टीजर इमेज के मुताबिक, इसमें दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। पुरानी रिपोर्ट्स के मानें तो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 4000 एमएएच बैटरी मिलेगा, जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
- कम रोशनी में सेल्फी खींचने के लिए इसमें सुपर नाइट मोड मिलेगा। इसके अलावा यह ऑरा स्क्रीन लाइट और सुपर वाइड एंगल फोटोग्राफी कैपेबिलिटी से लैस होगा।
- फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड डुअल आईव्यू ई3 डिस्प्ले मिलेगी। लीक पोस्टर के मुताबिक, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
- इसमें वीवो वी17 की तरह ही L-शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें पहले लेंस के ऊपर ही फ्लैश लाइट होगी।
- इसका डुअल पंच होल फ्रंट कैमरा सेटअप टॉप राइट साइ़ड में फिक्स होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसकी कीमत 24990 रुपए तक हो सकती है। इसमें 8 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।